
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील क्षेत्र में मेगा हाइवे पर गांव गोगासर के पास ट्रक की टक्कर से गांव गोगासर निवासी बाईक सवार की मौत हो गई। उम्र करीब 40 वर्ष खीराज पुत्र गीधाराम मेघवाल की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृतक के शव को रतनगढ़ की मोर्चरी में रखवाया । जहां पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बाद पोस्टमार्टम कर के शव परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट में लिखा है कि ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।