
सीकर, धुलंडी के अवसर पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के आवास पर शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों ने रंगों का त्यौहार होली खेलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। जिला कलेक्टर शर्मा ने सभी को होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। जिला कलेक्टर ने भी होली धमाल का लुत्फ उठाया। चंग पर थाप लगाई और होली खेलकर अधिकारियों—कार्मिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन की भागदौड़ के बीच ऐसे पल निकालना आवश्यक है। इस दौरान महिला अधिकारियों ने भी लोक गीतों का आनंद लिया। चन्द्र प्रकाश महर्षि जिला साक्षरता अधिकारी के नेतृत्व में शेखावाटी के चंग पर लोक गीतों नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, डीआईजी स्टांप नीरज मीना, यूआईटी सचिव जेपी गोड, सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया, जिला साक्षरता अधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश महर्षि, एडीपीसी एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, एडीपीआर पूरणमल, सहायक निदेशक शिक्षा राकेश कुमार गढ़वाल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक विकास सिहाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, सहायक प्रोग्रामर प्रवीण जांगिड़, हरीश जाखड़ सहित अधिकारी—कार्मिक उपस्थित रहे।