ताजा खबरसीकर

जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें – एडीएम

जिला बाल संरक्षण इकाई एवं नशा मुक्ति अभियान की त्रैमासिक बैठक आयोजित

सीकर, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं नशा मुक्ति अभियान की त्रैमासिक बैठक रतन कुमार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक में पूर्व में दिये गये दिशा—निर्देशों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला औषधि नियत्रक अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही डिजिटल रजिस्टर संधारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में मादक पदार्थों के सेवन पर लगाम लगाने के लिए औषधी नियन्त्रक अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि समस्त विद्यालयों में चाइल्ड राइट क्लब एवं प्रहरी क्लब के साथ बैठक आयोजित करके विभाग को सूचित करें। बैठक में उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर को शिक्षा विभाग से समन्वय कर पालनहार योजना के भौतिक सत्यापन से शेष लाभार्थियों का 31 नवम्बर 2024 तक शत—प्रतिशत वार्षिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पिपराली रोड पर चल रहे स्कूल एवं कोचिंग्स में मोटिवेशनल स्पिच आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, डॉ. गार्गी शर्मा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई सीकर, प्रियंका पारीक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर, डॉ. निर्मल चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी सीकर, शिशराम कुल्हरी जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, पूरणमल सहायक निदेशक जनसम्पर्क सीकर, सरोज सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, अनिता संरक्षण अधिकारी, राहुल दानोदिया समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन सीकर सहित संबंधित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थिति रहें।

Related Articles

Back to top button