रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़-सालासर टोल सड़क मार्ग पर गांव भींचरी के पास क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पौने किलोमीटर की सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से इस स्थान पर दुपहिया व चार पहिया वाहन चालकों के साथ हर दिन हादसे हो रहे हैं। इस सड़क मार्ग को दुरूस्तीकरण करने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम रतनगढ़ को भी पूर्व में ज्ञापन दिया था, लेकिन परिणाम शून्य ही रहा। सोमवार की दोपहर सरदारशहर तहसील के गांव बुकलसर से मालासी जा रही चारे से भरी पिकअप उक्त स्थान पर पलटी खा गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा वाहन चालक बाबूलाल के भी हल्की चोट लगी है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि रतनगढ़-सालासर सड़क को बने हुए लगभग चार वर्ष हो चुके हैं तथा उक्त सड़क मार्ग पर शोभासर के पास टोलनाका भी बना हुआ है तथा वाहनों से टोल भी वसूला जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी गांव भींचरी के पास सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी है। बारिश के दिनों में तो उक्त स्थान पर समस्या और भी गंभीर हो जाती है। एक महिने में क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से लगभग 20 छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। उक्त सड़क मार्ग पर सालासर जाने वाले यात्रियों का काफी संख्या में आवागमन होता है। इसके अलावा लोडसर पहाड़ी से बजरी व ग्रिट भरकर श्रीगंगानगर व सरदारशहर जाने वाले वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से होता है, लेकिन भींचरी गांव के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।