चुरूताजा खबर

व्यापारियों का फूटा गुस्सा, नगरपालिका की कार्यशैली पर गम्भीर आरोप

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे बसस्टेण्ड पर एक पेंट की दुकान में लगी आग पर नगरपालिका की दमकल दस दिनो से खराब स्थिति में होने के कारण मौके पर नहीं पहुंचने के कारण कस्बे के सम्पुर्ण व्यापारीयों के आक्रोश देखा गया। व्यापारीयों ने नगरपालिका की कार्यशैली के प्रती आक्रौश जताते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां उपकण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारीयों ने नगरपालिका पर गम्भीर आरोप लगाते हुए लिखा कि पिछले कुछ वर्षों से नगरपालिका द्वारा की जाने वाली सेवाओं में गम्भीर लापरवाही बरती जा रही है।कस्बे के बसस्टेण्ड पर पारीक इन्टरप्राईजेज कलर की दुकान में रात्री के समय आग लग गई नगरपालिका को सुचना दी लेकिन नगरपालिका की दोनों फायर ब्रिगेड खराब होनै के कारण मौके पर नहीं पहुंच सकी जिससे व्यापारी को 20-25 लाख रूपये का नुक़सान हुआ साथ ही ज्ञापन में उल्लेख किया कि नगरपालिका की दोनों दमकल,सड़क मरम्मत,जेसीबी नकारा साबित हो रही है ।व्यापारीयों ने कहा नगरपालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल, आखिर पिछले दस दिनों से खराब पड़ी दमकल की दोनों गाड़ियां दुरुस्त करवाने में किस कारण हुआ विलम्ब, व्यापारियों ने उपखण्ड कार्यालय बुधवार रात आगजनी की घटना में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, व्यापारियों ने बताया दमकल समय रहते सही होती तो व्यापारी को नही होता नुकसान, सुचना पर नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता भरत गौड़ पहुंचे तो व्यापारियों के वार्ता करने इस दौरान कनिष्ठ अभियंता से व्यापारियों की हुई तीखी नोंकझोंक हुई। ज्ञापन देने में कपड़ा व्यापार संघ,रतनगढ़ खुदरा विक्रेता संघ,रतनगढ़ फुटवियर संघ,रतनगढ़ ट्रेंड्स एसोशिएशन, दिवाकर दाधीच के पदाधिकारी मोजूद थे।

Related Articles

Back to top button