कोषाधिकारी पवन कुमार ने बुधवार को सातवें वेतनमान के अनुसार संशोधित पेंशन भुगतान आदेश तैयार कर प्रथम किस्त में 51 पेंशनर को वितरित किय गये। प्रथम बार संशोधित पी.पी.ओं प्राप्त करने वाले पेंशनरों में सुखराम मील, पदमसिंह, सुशीला दैया, हरि किशन जागिड, लादूराम आदि थे। अवसर पर पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष डॉ.शेरसिंह बिदावत, संरक्षक बिरजू सिंह राठौड, कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल, पूर्णमल सोनी, हरिसिंह, रूपशंकर, घनश्याम शर्मा, विनोद जांगिड आदि उपस्थित थे। दीपावली के अवसर पर नये पेंशन भुगतान आदेश जारी होने पर पेंशनरों ने खुशी जाहिर की एवं कोष कार्यालय का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कोष कार्यालय के अतिरिक्त कोषाधिकारी फूलसिंह तंवर, रिछपाल रैगर, सेवानिवृत सहायक द्वितीय एवं अमीलाल कुल्हारी, सेवानिवृत लेखाधिकारी द्वितीय एवं महावरी प्रसाद लखेरा सेवानिवृत वरिष्ठ सहायक, शंकर सिंह सेवानिवृत वरिष्ठ लिपिक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कोषाधिकारी पवन कुमार कस्वॉं द्वारा पेंशनर्स की सुविधा हेतु दानदाताओं के सहयोग से बनवाई गयी कोष वाटिका का भी जिला पेंशनर्स समाज द्वारा अवलोकन किया गया।