सरदार शहर, [सुभाष प्रजापत ] तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार दोपहर 12 बजे बच्चे के पिता रामनिवास ब्राह्मण की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। हादसा रविवार सुबह सरदार शहर कस्बे के जेतासर गांव के बस स्टैंड पर हुआ है। हादसा रविवार सुबह सरदार शहर कस्बे के जेतासर गांव के बस स्टैंड पर हुआ है।टना के तुरंत बाद रामनिवास अपने घायल बेटे को लेकर सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।