ताजा खबरनीमकाथाना

राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण, आयुक्त एवं कलक्टर ने मीडिया कर्मियों से की प्रेस वार्ता

नीमकाथाना, राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को एसएनकेपी महाविद्यालय में आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन मनीषा अरोड़ा एवं जिला कलेक्टर शरद मेहरा द्वारा जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। विकास पुस्तिका में नीमकाथाना जिले में एक वर्ष की उपलब्धियों का दिग्दर्शन होगा। कार्यक्रम में राज्य सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान के चहुंमुखी विकास के संकल्प को साकार कर रही है। राज्य सरकार ने अपने पहले वर्ष में ही निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया है जिसमें ऐतिहासिक 35 लाख करोड रूपये के एमओयू हुए है। जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ बडी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में करीब 50 हजार पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई एवं विभिन्न संवर्गों के करीब 1 लाख पदों पर भर्ती की जा रही है।

जिला कलक्टर शरद मेहरा ने बताया कि जिले में पंच गौरव योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद में फेल्सपार, एक जिला एक उपज में आंवला, एक जिला एक प्रजाति में नीम, एक जिला एक खेल में कुश्ती तथा एक जिला एक पर्यटन स्थल में मनसा माता को लिया गया है। मनसा माता में विभिन्न विकास कार्यों को संपादित कर यहां लेपर्ड सफारी विकसित की जाएगी। धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ फॉरेस्ट पर्यटन को भी बढ़ाया जा सकेगा। दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर एवं दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ ही डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के आने से राज्य के साथ-साथ जिले के औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया की जिले के इन्वेस्टमेंट समिट में हुए 1900 करोड़ के एमओयू को धरातल पर उतारा जाएगा जिससे नीमकाथाना जिले में रोजगार बढ़ाने के साथ-साथ आमजन के जीवन स्तर को भी बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2024 25 के तहत दो ग्रीन एक्सप्रेसवे कोटपूतली से बीकानेर एवं कोटपुतली से गंगानगर का नीमकाथाना से होकर निकलना है, जिससे नीमकाथाना के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि 195 करोड़ रुपए के कोटपूतली से नीमकाथाना फोरलेन हाईवे को आरंभ कर दिया गया है। फोरलेन के बनने के बाद खाटूश्याम भक्त भी इसी रास्ते से होकर जाएंगे जिससे जिले में टूरिज्म एवं होटल इंडस्ट्री को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया की जिले में 125 बेड के मदर एवं चाइल्ड हॉस्पिटल के पूर्ण होने पर जिले के मुख्य अस्पताल पर दबाव काफी कम हो जाएगा। जिला अस्पताल का निर्माण कार्य भी चल रहा है जिसके पूर्ण होने पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूर्णतया दुरुस्त होगी।
प्रेस वार्ता में आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन मनीषा अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 9 से 11 दिसंबर 2024 तक जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया जिसके तहत तकरीबन 35 लाख करोड रुपए के एमओयू एवं नए बने जिले नीमकाथाना में भी जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट में 1905 करोड रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन एमओयू के धरातल पर उतरने से राजस्थान में प्रगति का स्तर कई गुना होगा। साथ ही राज्य में रोजगार के साथ-साथ लोगों की आमदनी, जीवन स्तर में भी बहुत सुधार होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में निवेश को बढ़ाने एवं इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली राज्य बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख, सहायक जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार ढाका, तहसीलदार अभिषेक सिंह, महेश चंद्र शर्मा, विकास कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button