झुंझुनू, राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिवस पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के जिला संयोजक पवन मावंडिया व सह संयोजक डॉ कमलचंद सैनी ने बताया कि अग्रसेन सर्किल स्थित कैलाश केशरी अस्पताल में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान करके जन सेवा का संकल्प लिया जाएगा। इस अवसर पर दोपहर 12:00 बजे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियो द्वारा केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा। शिविर में झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांभू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित जिले के अन्य पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।