चुरूताजा खबरशिक्षा

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लिए कोचिंग संस्थान के आवेदन का आज अंतिम दिन

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत सूचीबद्ध होने के लिए इच्छुक पात्र एवं योग्य पंजीकृत कोचिंग संस्थानों के ऑनलाईन आवेदन प्रस्ताव शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 15 दिसंबर की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाने हेतु योजनान्तर्गत सूचीबद्ध होने के लिए इच्छुक पात्र एवं योग्य पंजीकृत कोचिंग संस्थानों के ऑनलाईन आवेदन प्रस्ताव शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आमंत्रित किये जाने की तिथि पूर्व में विभाग द्वारा 30 नवंबर निर्धारित की गयी थी। पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 दिसम्बर, 2024 किया जा चुका है। इच्छुक कोचिंग संस्थानों द्वारा अपने प्रस्ताव निर्धारित तिथि तक एसएसओ पोर्टल से भिजवाए जा सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button