तिरुपति बालाजी मंदिर के पास महंत रामनारायण दास त्यागी के सानिध्य में सर्व समाज ने किया संतों का भव्य स्वागत
उदयपुरवाटी, समरस सनातन यात्रा नवलगढ़ से उदयपुरवाटी पहुंचने पर सर्व समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। जानकारी के अनुसार तिरुपति बालाजी मंदिर के पास महंत रामनारायण दास महाराज के सानिध्य में व शाकंभरी गेट के पास विनोद सैनी फूल वाला, प्रभु दयाल कुमावत के नेतृत्व में यात्रा में आए संतों का भव्य स्वागत किया। समरस सनातन यात्रा नवलगढ़ से शुरू होकर रविवार को तिरुपति बालाजी मंदिर उदयपुरवाटी पहुंची। यहां तिरुपति बालाजी मंदिर से घूमचक्कर, शाकंभरी गेट, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, मुख्य बाजार, पांच बत्ती होते हुए खेल मैदान पहुंची। इस दौरान यात्रा का दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर समरस सनातन रथ यात्रा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान बुद्धगिरी मढ़ी फतेहपुर के दिनेश गिरी महाराज, तिरुपति बालाजी मंदिर के महंत रामनारायण दास, बड़ा भोजासर के शिवराज जति महाराज, गाड़ौदा धाम से महावीर जति महाराज, चिराणा से हेमंत दास महाराज, हरिद्वार से संतोषानंद महाराज, सोमनाथ महाराज मीरन, रघुनाथगढ़ अन्नपूर्णा आश्रम से अमर दास महाराज, भृगु ऋषि गौशाला महंत योगीदास महाराज, गोविंद दास महाराज इंद्रपुरा, वेंकटेश पीठ के महंत अश्वनीदास महाराज आदि ने संबोधित किया। खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संत महात्माओं ने उद्बोधन देते हुए अलग-अलग जाति का भेद भुलाकर धार्मिक एकता पर बल दिया। संत महात्माओं ने संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति को विश्व में श्रेष्ठ संस्कृति के रूप में पुनर्स्थापित करने के लिए हिंदुओं को संगठित रहने की बात कही।