Breaking Liveचुरूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video : डबल इंजन सरकार का राजस्थान इंजन हुआ फेल – सांसद राहुल कस्वां

लोकसभा में सांसद राहुल कस्वां ने राज्य सरकार पर हमला बौलते हुए डबल इंजन का एक इंजन बताया फैल

प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते फसल बीमा क्लेम नहीं मिल पा रहा – राहुल कस्वां

लोकसभा में शून्यकाल के तहत्त उठाया फसल बीमा का मुद्दा

दिल्ली/चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में शून्यकाल के तहत्त चूरू संसदीय क्षेत्र के बकाया चल रहे फसल बीमा क्लेम का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि चूरू संसदीय क्षेत्र के किसानों को खरीफ-2023 और रबी 2023-24 का फसल बीमा क्लेम प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते आज दिन तक नहीं मिल पाया है।

खरीफ-2023 सीजन के बीमा क्लेम को लेकर सम्बन्धित बीमा कम्पनियों द्वारा क्रॉप कटिंग डाटा पर लगभग 800 बेबुनियाद आपत्तियां लगाई गई हैं। राजस्थान सरकार द्वारा 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इस विषय को लेकर राज्य स्तरीय तकनीकी मूल्यांकन समिति (STAC) का गठन नहीं किया गया है। इसके चलते खरीफ-2023 का करोड़ों रू. का बकाया बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिल पाया है। इसी प्रकार रबी वर्ष 2023-24 का बीमा क्लेम भी लम्बित पड़ा हुआ है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने अभी तक अपने हिस्से का राज्यांश जमा नहीं करवाया है। किसान आज रबी वर्ष 24-25 में बैठा हुआ है लेकिन उपरोक्त सीजन के बीमा क्लेम से वंचित है।

सांसद कस्वां ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन के नाम पर वोट मांगे गए लेकिन आज एक इंजन (प्रदेश सरकार) पूरी तरह फैल हो गया है। राज्य सरकार द्वारा किसान हित्तों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। एक साल तक राज्य की सरकार अपने हिस्से का प्रीमियम जमा नहीं करवा रही है तो कैसे किसानों का भला होगा।

सांसद कस्वां ने कहा कि जब किसानों से प्रीमियम राशि समय पर ले ली जाती है तो उनका बीमा क्लेम भी समय पर मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाईडलाइंस में स्पष्ट रूप से प्रावधान है कि यदि किसान को फसल बीमा क्लेम देने में देरी होती है तो सम्बन्धित बीमा कम्पनी ब्याज सहित राशि का भुगतान करेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार, राजस्थान सरकार को निर्देशित करे कि चूरू संसदीय क्षेत्र का खरीफ-2023 और रबी वर्ष 2023-24 का बीमा क्लेम किसानों को जल्द से जल्द दिया जाए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के अनुसार किसानों को ब्याज सहित भुगतान करवाया जाए।

Related Articles

Back to top button