चूरू, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य, राज्य मुख्यालय उदयपुर के आदेश अनुसार कुलदीप कुमार गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ के समक्ष उपस्थित होकर चुरु जिला प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उनका स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस मौके पर झुंझुनू जिला ऑर्गेनाइजर प्रदीप इशरवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर चुरू जिले में स्काउटिंग की गतिविधियों में और अधिक बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया।