ताजा खबरनीमकाथाना

दो नवीन राजस्व ग्रामों की अधिसूचना जारी

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा ने जिले में दो नवीन राजस्व ग्रामों की अधिसूचना जारी की है। श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा(थोई) से नवीन राजस्व ग्राम बामरडा जोहड़ा का सृजन किया गया है, जिसका भौगोलिक क्षेत्रफल 617.85 हैक्टेयर एवं 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 1305 होगी। वहीं श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की ही झाड़ली ग्राम पंचायत से नवीन राजस्व ग्राम भोमिया नगर का सृजन किया गया है, जिसका कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 220.11 हैक्टेयर तथा 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 690 होगी।

Related Articles

Back to top button