चुरूताजा खबर

उपकारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरदकुमार व्यास ने मंगलवार को उपकारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व्यास ने जेल रिकॉर्ड एवं जेल में बंद बंदियों के संबंध में जेलर जीतेंद्रसिंह से पूछताछ की तथा बीमार बंदियों के उपचार के संबंध में पत्रावली का अवलोकन कर समुचित चिकित्सा सुविधा मुहिया करवाने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि 70 साल से अधिक उम्र का कोई भी बंद वर्तमान में जेल में न हो तथा लाइलाज बीमारी से ग्रसित बंदियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। हालांकि इन दोनों की अवस्थाओं से संबंधित बंदी उपकारागृह में नहीं है। इस अवसर पर तालुका सदस्य संतोषकुमार इंदौरिया, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित जेल प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button