झुंझुनू, राजस्थान योग शिक्षक संघ झुंझुनू के पदाधिकारियों ने आज CMHO डॉ. छोटेलाल गुजर का सम्मान किया और योग प्रशिक्षकों की विभिन्न समस्स्याओं से अवगत करवाया I संघ के संरक्षक राजेंद्र सिंह भाटी और अध्यक्ष मेहरचंद ने बताया कि राजस्थान योग शिक्षक संघ झुंझुनू का प्रतिनिधिमंडल ने CMHO का पदभार पुनः ग्रहण करने पर डॉ.छोटेलाल गुजर को बधाई दी और गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया I प्रतिनिधिमंडल ने CMHO को अवगत करवाया कि एक वर्ष से योग प्रशिक्षकों का वेतन बकाया चल रहा है, HWC, PHC, CHC पर योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति का कार्य अधरझूल में पड़ा है, पूर्व में लगे हुए योग प्रशिक्षकों को बिना आदेश के हटाया जा रहा है I CMHO ने योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए कमेटी निर्धारित कर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाने का आश्वाशन दिया I उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पहले से लगे हुए योग प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी I डॉ ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों से वार्ता करके शीघ्र वेतन भुगतान करवाने की बात कही I प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान योग शिक्षक संघ के संरक्षक राजेंद्र सिंह भाटी, अध्यक्ष मेहरचंद, उपाध्यक्ष पवन आलडिया,महिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, सचिव अनिल भाम्बु, सह सचिव डॉ. अक्षय गोदारा, महिला सह सचिव रेखा शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रमोद शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे I