ताजा खबरसीकर

भजन सरकार का एक वर्ष पूर्ण : प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में ग्राम दादिया जयपुर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह

राज्य को मिली लगभग 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

जिले में जिला मुख्यालय,ब्लॉक सहित ग्राम पंचायत स्तर तक हुआ समारोह का लाइव प्रसारण

सीकर, राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम दादिया, वाटिका रोड़ जयपुर में ‘‘एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष’’ राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा राज्य में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। सीकर में इस समारोह का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। साथ ही जिले के सभी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक इस समारोह का लाइव प्रसारण कर बड़ी संख्या में लोगों को समारोह से जोड़ा गया।

संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल (पीकेसी-ईआरसीपी) लिंक परियोजना हेतु किया एमओए

राज्य स्तरीय समारोह के दौरान राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों की प्यास बुझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में एमओए किया गया। इस दौरान प्रतिकात्मक रूप से प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा तीनों नदियों के पानी को ‘‘रामसेतु जल संकल्प कलश’’ में प्रवाहित कर परियोजना का शुभारम्भ किया गया।
इस परियोजना से राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर सहित 21 जिलों और मध्य प्रदेश में गुना, शिवपुरी, श्योपुर, सिहोर, शाजापुर, राजगढ़, उज्जैन, मंदसौर, मुरैना, रतलाम, ग्वालियर आदि जिलों में जल संकट खत्म हो जाएगा। परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने जैसे विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करेगी।

राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए सीकर जिले से ग्राम दादिया पहुंचे लगभग 10 हजार से अधिक लाभार्थी

राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए सीकर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों से राज्य सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के लगभग 10 हजार से अधिक लाभार्थी बसों के माध्यम से मंगलवार को ग्राम दादिया पहुंचे।

लाभार्थियों को ग्राम दादिया पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने की व्यापक व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम दादिया, वाटिका रोड़ जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए जिले के लाभार्थियों को बसों के माध्यम से गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सीकर द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई। इसके लिए परिवहन विभाग के माध्यम से करीब 266 बसों की व्यवस्था की गई। सीकर से ग्राम दादिया के मध्य 6 चेक पोस्ट बनाई गई। जहां जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लाभार्थियों की सार-संभाल के लिए बेहतर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। इस दौरान सभी चेक-पोस्ट पर मेडिकल स्टाफ, मेडिकल किट एवं एम्बुलैंस सहित भोजन पैकिट की भी व्यवस्था की गई। इस दौरान सभी लाभार्थियों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से प्रचार सामग्री के किट भी वितरित किए गए।

सीकर जिले में लाइव प्रसारण से जुड़े ये अधिकारी

सीकर जिले में राज्य स्तरीय समारोह के लाइव प्रसारण से जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा,​ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, नगर परिषद् राजस्व अधिकारी महेश योगी, सहायक निदेशक पूरण मल, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान, एडीपीसी राकेश लाटा, सीपीओ अरविन्द सामौर सहित सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों से आमजन जुड़े।

Related Articles

Back to top button