झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में आज BMD जाँच कैंप का आयोजन किया गया। डॉ. महेन्द्र (सीनीयर विशेषज्ञ कुल्हे एवं घुटने जोड़ प्रत्यारोपण) ने बताया कि जोड़ो में दर्द, अकड़न, लालीमा, सूजन, मांसपेशियों में कमजोरी आदि समस्या हेतु BMD जॉच द्वारा हड्डीयों एवं जोडो में कैल्सिीयम एवं अन्य मीनरलस की जाँच की गयी। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को निःशुल्क BMD जाँच कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा। उन्होने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल में मां योजना (चिरंजीवी), ECHS, RGHS में पथरी के ऑपरेशन लेजर मशीन द्वारा एवं कुल्हे, घुटने जोड प्रत्यारोपण कैशलेश किये जाते है।