जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 90 प्रकरण प्राप्त हुए
नीमकाथाना, राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को कलक्ट्रेट कार्यालय सभा भवन में आयोजित हुई। जनसुनवाई में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, दर्ज रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटाने, मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने, मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलवाने, पशुचिकित्सालय की भूमि से अतिक्रमण हटवाने पट्टे जारी करवाने, सीमा ज्ञान करवाने आदिे प्रकरणों सहित कुल 90 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में भावरियो की ढाणी में पानी की पाइपलाइन डालने, ढाणी जोहडावाली भुदोली में रास्ता रोकने की शिकायत पर पुलिस को कार्रवाई करने, ग्राम पंचायत सावलपुरा में पूर्व में चौडा किए गए रास्ते पर दोबारा अतिक्रमण करने पर मौके पर जाकर स्थिति देखने, ढाणी काकडवाली में प्रचलित रास्ते को बंद करने की शिकायत पर तहसीलदार श्रीमाधोपुर को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने , गोडावास में पानी की टंकी में मापक यंत्र लगाने की मांग पर जलदाय विभाग को मापक यंत्र लगाने, नीमकाथाना के केनरा बैंक के पास सड़क पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर नगर परिषद को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने, चला में जर्जर भवन गिराने की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी को गिरने योग्य भवन की रिपोर्ट बनाकर देने, खादरा ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत बंद पड़े काम को एक सप्ताह में चालू करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर शरद मेहरा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान वीसी के माध्यमसे जुडे सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित करते हुए इनसे संबंधित शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करना व उनका समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर, ग्राम पंचायत स्तर पर प्रकरण जन सुनवाई के लम्बित है जिनका प्राथमिकता से निस्तारण करें तथा निस्तारित प्रकरणों को जन सुनवाई मॉड्यूल पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जन सुनवाई में जो भी परिवाद प्राप्त हुए उस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता लेकर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नीमकाथाना एसडीएम मुकेश चौधरी, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।