चुरूताजा खबर

महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन पर व्याख्यान आयोजित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण सिंह चारण ने की,महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन विषय पर डॉ के सी जोशी का व्याख्यान हुआ।महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सौम्या वशिष्ठ ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई आज प्रथम दिन मेहंदी,केश सज्जा, मूकाभिनय प्रतियोगिताएं हुई डॉ आशा वर्मा,डॉ मरियम बानो,प्रो मनीषा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।प्रो परमेश्वर महर्षि,डॉ धनराज पांडिया,डॉ एस एस पारीक,प्रो प्रिंस बगड़िया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं की भागीदारी रही।

Related Articles

Back to top button