चुरूताजा खबर

चोरों ने नही बख्शा भगवान को भी, हनुमान मंदिर में चोरी

चांदी के मुकुट व छत्र चुराए

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। लाडनूं रोड पर डीएसपी ऑफिस से 35 मीटर की दूरी पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर में गुरुवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दीवार फांद कर घुसे चोरों ने दरवाजे का कुंडा काटकर बालाजी की मूर्ति के चांदी के मुकुट समेत चांदी के छत्र चुरा लिए। पुजारी के अनुसार करीब सवा किलो चांदी सहित कुछ नकदी की चोरी हुई है। मंदिर में चोरी की घटना की सूचना पर शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कोतवाली थाना सीआई धर्मेन्द्र मीणा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मंदिर का जायजा लिया। इसके बाद आक्रोशित श्रद्धालु कोतवाली थाने में पहुंचे। जहां पुजारी दिनेश शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार की रात 8.30 बजे वह मंदिर को बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब वापस आकर मंदिर खोला तो देखा कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला लगा हुआ था। लेकिन अंदर के गेट का कुंडा टूटा हुआ था। वहीं मुख्य मंदिर की रैलिंग का ताला भी टूटा हुआ था। पुजारी ने आसपास लोगों को बुलाया। ध्यान से देखने पर पता चला कि हनुमानजी की मुख्य मूर्ति का चांदी का मुकुट, चांदी के दो बड़े छत्र व 20 से ज्यादा छोटे छत्र सहित प्राचीन सिक्के और कुछ नकदी गायब है। पुजारी ने बताया कि कुल चोरी हुई चांदी का वजन करीब सवा किलो है। उन्होंने बताया कि कुछ सालों पहले यहां दो बार चोरी हो चुकी है।

लोगों ने जताया आक्रोश

चोरी की सूचना पर शुक्रवार की सुबह लाडनूं रोड के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली थाने में इकट्ठा हो गए। लोगों ने एडीएम मंगलाराम से मिलकर घटना की जानकारी देते हुए गुस्सा जताया। एडवोकेट मनीष दाधीच व हितेष जाखड़ ने बताया कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण आपराधिक प्रवृति लोगों के हौंसले बुलंद है। क्षेत्र के मंदिरों में पहले भी चोरियां हुई है। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने तीन दिन में खुलासा नहीं हुआ तो रास्ता रोककर प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button