बागोरा के युवा पंकज ने पहाड़ी क्षेत्र की समस्याओं के बारे में डोटासरा को करवाया अवगत
उदयपुरवाटी, क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोरा निवासी पंकज सैनी प्रदेश संयुक्त सचिव ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आभार करते हुए शिष्टाचार मुलाकात की तथा साफा व मिठाई खिलाकर पहाड़ी क्षेत्र में पानी सहित कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जल्द समस्याओं का निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान छापोली से संदीप सैनी, समीर, मुकेश सैनी, अविनाश मंडावरा, पचलंगी राकेश सैनी आदि मौजूद रहे।