ताजा खबरसीकर

सुशासन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सुशासन की शपथ

सीकर, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस मनाया गया। जिला कलेक्टर शर्मा ने वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की सुशासन शपथ दिलायी।

इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अपने आप में एक संपूर्ण व्यक्तित्व थे, जिनका हमारे देश की प्रगति में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने देश में नदियों को जोड़ने, हाईवे एवं एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य शुरू किया जो आज देश में बड़े स्तर पर हो रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की राजनीतिक स्थिति को मजबूत किया। उन्हीं के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय दबाव होने के बावजूद देश ने अपना पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कारगिल वॉर के बाद देश ने अपना खुद का जीपीएस सिस्टम विकसित किया जिसकी सेवाएं आज देश के कई पड़ोसी देशों को भी भारत उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी दार्शनिक कवि थे और लोगों की संवेदनाओं को वे बारीकी से समझते थे।

कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन रतन कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देश की अंतरराष्ट्रीय नीति को अलग दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। एसडीएम सीकर निखिल कुमार ने कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल पर उतारकर ही हम सुशासन का सपना साकार कर सकते हैं। नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के शासनकाल में ही देश में नो फर्स्ट यूज की परमाणु नीति बनाई गई जिसके तहत भारत ने यह संकल्प लिया कि वह किसी भी देश पर पहले परमाणु आक्रमण नहीं करेगा। उन्होंन अटल जी की कविता का काव्य पाठ भी किया। उन्होंने बताया कि सुशासन का अर्थ राम राज्य की संकल्पना करना हैं।

पूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय में देश की नदियों को आपस में जोड़ने का संकल्प लिया गया था, जिसके तहत वर्तमान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा यमुना जल समझौता किया गया है, जिससे सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नीमकाथाना सहित 21 जिलो को नहर का पानी मिलेगा। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी देश की राजनीति में सुचिता के प्रतीक थे। वे 12 बार सांसद व तीन बार देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे। भारत सरकार ने 2015 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। अटल बिहारी वाजपेयी कवि, लेखक,पत्रकार एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने वाजपेयी के साथ अपने संस्मरण सुनाएं।कार्यक्रम का संचालन एडीपीसी राकेश लाटा ने किया।
इस दौरान डीईओ शीशराम कुल्हरी, सहायक निदेशक पूरण मल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण कुमार, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, उप निदेशक पशुपालन डॉ.दीपक अग्रवाल सहित कार्मिक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button