हुक्काबार से 15 जने हिरासत में, कोतवाली व कालिका यूनिट ने की कार्रवाई
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू पुलिस आज एक्शन मॉड में दिखाई दी,पुलिस ने आज लोहिया कॉलेज के पास टी स्टाल में चल रहे हुकाबार पर कार्रवाई करते हुए 15जनों को हिरासत में लिया है। डिसपी सुनील झाझड़िया के निर्देशन में आज कोतवाली पुलिस व कालिका यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टी स्टाल पर आकस्मिक रेड मारी, जिसमें कुछ यूवक तंबाकू युक्त हुक्के का सेवन कर रहे थे, पुलिस सभी युवको को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना लेकर आई। इस दोरान पुलिस ने जेपी टी स्टाल से दो बड़े हुक्के, तंबाकु व अन्य सामग्री जब्त कर ली है। डीएसपी सुनील झाझरिया ने बताया कि अभय कमांड के द्वारा सूचना मिली थी की जेपी टी स्टॉल पर बैठे युवक छात्राओं से छेड़छाड़ व छींटा कस्सी कर रहे हैं, जिसमें 15 युवकों को राउंडअप किया गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, पुलिस इन सभी 15 युवकों से पूछताछ कर रही है । टी स्टॉल मालीक के खिलाफ हुक्का बार व कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट