चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। दो दिन पहले हुई मावठ के कारण तापमान में गिरावट आई है। इससे पहले मंगलवार देर शाम सर्द हवाएं चली। जिसने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई।सुबह के समय गाड़ी के शीशों पर ओस की बूंदें जमने लगी। सुबह के समय वाहन ड्राइवरों को हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। स्कूली बच्चों की शीतकालीन छुट्टिया होने के कारण उनको सर्दी से राहत मिलेगी। कड़ाके की सर्दी के कारण शहर के बाजार सुबह देर से खुल रहे हैं और शाम को जल्दी बंद हो जाते हैं।मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 26 दिसम्बर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसका सबसे अधिक असर 27 दिसम्बर को रहने से कुछ भागों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। 28 दिसम्बर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और शेष क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा। 29 दिसम्बर को मौसम शुष्क और कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाने और तापमान में गिरावट होने की संभावना है।