ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, सीकर में होगा संभाग स्तरीय युवा महोत्सव
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड, राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को सीकर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव सीकर में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर एवं आयोजक सचिव शीशराम कुलहरी ने बताया कि सीकर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन गुरुवार को ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान सीकर में 10 बजे से होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य के दुर्लभ एवं लुप्त कला एवं संस्कृति को संवर्धन, संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार यह आयोजन करवा रही है। संभाग स्तरीय विजेता राज्य स्तर पर अपनी प्रस्तुति देंगे। संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में सीकर, झुंझुनू, नीमकाथाना और चूरू जिले के प्रथम विजेता इस महोत्सव में भाग लेंगे। महोत्सव में थीमेटिक, कल्चर, लाइफ स्किल और युवाकृति की 13 गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों में राज्य स्तर पर विजेता राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।