चुरूताजा खबर

सैनी समाज जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित

29 दिसम्बर को आयोजित होने वाले

रतनगढ़ , [सुभाष प्रजापत ] सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान द्वारा सैनी समाज जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी रविवार 29 दिसम्बर को लेकर सैनी समाज के पदाधिकारियों ने गुरुवार को स्थानीय हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष विनोद पापटाण ने कहा कि चंचलनाथ जी का टीला झूंझुनू धाम के महंत संत श्री ओमनाथ जी महाराज के संत सानिध्य मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आतिरिक्त राज. पुलिस अधीक्षक जयपुर नन्दलाल सैनी मुख्य अतिथि व पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में नव पदस्थापित एसीजेएम सुश्री मीना गहलोत, समदड़ी पंचायत समिति बीडीओ रितेश सांखला, विधुत विभाग अधिशासी अभियंता वी.एल सैनी होंगे। जिला महासचिव गौरीशंकर खडोलिया ने बताया कि गरिमामय कार्यक्रम में समाजसेवी व भामाशाह गोविंद प्रसाद मिटावा, उद्योग पति व भामाशाह राधाकृष्ण सुईवाल, सरदारशहर व्यापार व उधोग मंडल अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, टेंट व्यवसायी निर्मल सैनी, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, चुरु नवचयनित न्यायिक अधिकारी सुश्री आकांक्षा सैनी, लाडनू नवचयनित न्यायिक अधिकारी सुश्री वर्षा टाक व सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पापटाण विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन होंगे। आयोजित प्रेस वार्ता को जिला संरक्षक ओंकारमल बालाण, कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश टाक ने भी कार्यक्रम को लेकर सम्बोधित करते समाचार प्रेषण की सराहना करते हुए पत्रकारों का साधुवाद दिया। प्रेसवार्ता में श्योकरण जमालपुरिया, चंद्रमोहन तंवर, च्यानण मल राकसिया, सैनी समाज तहसील अध्यक्ष महेश सैनी मंचासीन अतिथि थे। इस अवसर पर समारोह आयोजन समिति की ओर से पत्रकारों का दुपट्टा ओढाकर उपहार देकर सम्मान किया गया। प्रेसवार्ता के बाद उपस्थित समाजबंधुओं ने समारोह की चल रही तैयारियों की समिक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। इस अवसर पर सैनी समाज जिला उपाध्यक्ष हीरालाल खडोलिया, जिला विधी सलाहकार एडवोकेट महेंद्र गौड़, नवयुवक मंडल जिलाध्यक्ष तिलोक कम्मा, सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के तहसील अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया, कार्यक्रम सह संयोजक नन्दकिशोर गढवाल, कोषाध्यक्ष गीरधारी लाल राकसिया, ओमप्रकाश गौड़, पार्षद पुरसोतम इंदौरिया, शिवम सुईवाल, जयचंद गौड़, सत्यनारायण गौड़, विनोद गौड़ आदि सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button