झुंझुनूं, शुक्रवार को जिले 11 स्थानों पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ब्लॉक बुहाना में पीएचसी पथाना, चिड़ावा में गोवाला, झुंझुनूं में बीबासर और बिजूसर, मलसीसर में कांट, मंडावा में बिरमी, नवलगढ़ में देवगांव एवं नुआ, पिलानी में घूमनसर कला, सिंघाना में सांवलोद, सूरजगढ़ में किढ़वाना, बुहाना में भीर पीएचसी पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना आयोजित किए जाएंगे।