झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झुंझुनूं की ओर से अस्थाई आधार पर चिकित्सक की भर्ती के लिए 11 सितंबर को जारी विज्ञप्ति द्वारा मांगे गए आवेदनों के लिए काउन्सलिंग 6 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी ।सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 36 पदों के लिए सितंबर माह में आवेदन मांगे गए थे जिसके लिए 248 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इन अभ्यर्थियों को अब 6 जनवरी को सूचना केंद्र सभागार में अपने समस्त मूल दस्तावेज, प्रतिलिपि के साथ प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक काउंसलिंग में शामिल हो कर दस्तावेज सत्यापन करवाना है। इस तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को फिर से कोई मौका नहीं दिया जाएगा।