Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – भाजपाइयों ने बार बार दोहराया एक साल बेमिसाल लेकिन नहीं बता पाए झुंझुनू का एक भी काम

कई बार आया जबाब – होगा होगा लेकिन कब होगा ? नहीं दे पाए जबाब

झुंझुनू, झुंझुनू सर्किट हाउस में राजस्थान सरकार का 1 साल बेमिसाल को लेकर भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, झुंझुनू विधायक राजेंद्र भाम्बू, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, राजेश बबाल, सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का भाजपाइयों की तरफ से जो जवाब आया उसमें बार-बार 1 साल बेमिसाल तो दोहराया गया लेकिन पिछले 1 साल में झुंझुनू के लिए कोई बड़ी एक उपलब्धि वह नहीं बता पाए। उपलब्धि के नाम पर बार-बार नहर के एमओयू को लेकर ही बात सामने आई लेकिन इस पर भी वर्तमान संदर्भ में झुंझुनू शहर में ही पेयजल को लेकर जो मारामारी चल रही है उसको लेकर भी विधायक बैक फुट पर नजर आए। वही रेलवे ओवर ब्रिज जैसे मामले पर भी लंबे समय से वही रटा रटाया जवाब सामने आया होगा होगा। लेकिन कब होगा इसका कोई माकूल जवाब सामने नहीं आया। झुंझुनू के ऐसे कई बड़े सवाल हैं जो बार-बार प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी के सामने उछल-उछलकर सामने आते हैं लेकिन उनसे जवाब देते हुए नहीं बनता । ऐसा ही एक मामला खेल यूनिवर्सिटी का है उनसे पूछा जाता है कि राजस्थान में खेल यूनिवर्सिटी कहां बनेगी तो एक ही जवाब आता है बनेगी बनेगी लेकिन कहां बनेगी इसका कोई सटीक उत्तर आज तक सामने नहीं आ रहा है। देखिए प्रेस वार्ता में और क्या सवाल उछलकर सामने आये –

Related Articles

Back to top button