मनीषा जाखड़, विक्की चौधरी राजेंद्र राठौड़ ने नृत्य प्रस्तुत कर सब का मनमोह लिया
दांतारामगढ़(लिखासिंह) राजस्थानी प्रवासियों द्वारा दिल्ली में सीकर परिवार सामाजिक संस्था का मिलन समारोह आयोजित किया गया। दिल्ली में रहने वाले सीकर जिले के प्रवासियों के द्वारा मिलन समारोहों के कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने राजस्थानी वेशभूषा में अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया एवं देश की राजधानी में राजस्थानी संस्कृति को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में डांसर मनीषा जाखड़ जोधपुर, विक्की चौधरी नागौर,राजेंद्र सिंह राठौड़, कॉमेडियन झाबर छेला आदि कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति को ओतप्रोत करने वाले नृत्य व पारंपरिक लोकगीत म्हारी तेजल सुपर डूपर जैसे गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थान में पानी की कमी के कारण कई स्थानों पर महिलाएं माथे पर कई मटके रखकर कोसों दूरे से पानी लाने जाती थीं इसी परंपरागत घटना को दर्शाने वाली भवाली नृत्य को राजेंद्र सिंह राठौड़ जोधपुर ने अपने सर पर ग्लास और उसे पर कलश रखकर पैरों के नीचे तीन तलवार रखकर प्रस्तुत किया ।इस नृत्य को देखकर सभी अचंभित और मंत्र मुक्त हो गए। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों व कलाकारों का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।