
झुंझुनू, आज नव क्रमोन्नत पशु चिकित्सालय , चंदवा में नए पद स्थापित हुए डॉ सुधीर नुनिया व कम्पाउडर मुकेश कुमावत का भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा की अगुवाई में ग्रामवासियों व महिलाओं ने स्वागत गायन गाकर, माला साफ़ा पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। पशु चिकित्सा उपकेंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाने पर ग्राम वासियों द्वारा महेंद्र चँदवा व पशुपालन मंत्री का आभार जताया। ग्रामवासियों की मांग पर महेंद्र चँदवा ने ग्रामवासियों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के प्रयास किए जाएंगे। इस अभिनन्दन समारोह में पधारे संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के डॉ सुरेश सूरा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान चन्दवा सरपंच सोहन लाल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप गढ़वाल महेंद्र सिंह गढ़वाल महेन्द्र सिंह ढकरवाल सुरेश थाकन सुरेन्द्र फगेडीया बैजाराम सिहाग रामअवतार चांदकुमार राकेश कंसवा राजपाल सिहाग भगवाना राम सांवरमल प्रजापत बनवारी देवकरण सज्जन कुमार लक्ष्मीनारायण गढ़वाल सूबेदार नथु एचरा नरेंद्र बिसु ईश्वर बाबल तेजपाल कुमावत मुकेश सुभाष कंसवा चन्द्र प्रकाश सहित गाँव के गणमान्य लोग व महिलाएं उपस्थित थे। अंत मे सरपंच सोहनलाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।