राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका द्वारा सिंगल युज जब्ती अभियान के तहत आज कस्बे के कई प्रतिष्ठानों में तलाशी लेकर 50 किलो सिगल युज प्लास्टिक जब्त की। कनिष्ठ अभियंता हर्षित बशीर ने बताया जिला कलेक्टर चुरू के आदेशानुसार कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी सहदेव चारण के आदेशानुसार टिम गठित की गई टीम में एसबीएम दिलिप सोलंकी जमादार हरीशंकर पुलिस स्टाफ ने आज कस्बे के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर तलाशी ली गई। जिसमें 50 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त किया जिसकी अनुमानित किमत 7500 है तथा 1300 रूपये चालान वसुली की गई।टिम में कनिष्ठ अभियंता हर्षित बशीर एसबीएम दिलिप सोलंकी, हरीशंकर कान्स्टेबल ओमप्रकाश मीणा सहित नगरपालिका सफाई कर्मचारी मोजूद थे।