ताजा खबरसीकर

पीडीयूएसयू के स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची जारी, आपत्तियां 21 तक मांगी

​शेखावाटी विवि के 5वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू

सीकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों 2023 और 2024 के स्वर्ण पदक विजेताओं की वेबसाइट पर सूची जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस वर्ष होने वाले 5वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम बासु ने बताया कि गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट सूची में अपना और पिताजी का नाम, उत्तीर्ण वर्ष और अपने प्राप्तांकों आदि की जांच कर सकते है। यदि किसी स्टूडेंट्स को इस सूची में किसी तरह की कोई आपत्ति है, तो वे 21 जनवरी तक विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार के ईमेल registrar@shekhauni.ac.in पर संबंधित दस्तावेज के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दस्तावेज के बिना आपत्तियों की जांच नहीं की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरविंद बसु ने बताया कि 21 जनवरी के बाद आने वाली आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button