झुंझुनू, ज़िले के कुलोदखुर्द निवासी मंजु चौधरी का तीन किलोमीटर स्टेपलचेस में तथा देवरोड़ की सूचिका का 10 किलोमीटर दोड़ के लिये 38 वें नेशनल गेम्स में चयन हुआ है । अन्ना फाउंडेशन के सचिव डॉ कमल मीणा तथा कोच सुरेंद्र रेलवे ने बताया के 8 फ़रवरी से 13 फ़रवरी तक देहरादून में होने वाले इन गेम्स के लिए राजस्थान का प्रतिनिधित्व इन दोनों बेटियों द्वारा करना संपूर्ण जिले के लिए गर्व की बात है ।