चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में शनिवार सुबह मावठ की हल्की बारिश हुई। बारिश से रबी की फसलों को लाभ मिलने की उम्मीद है। हालांकि, शीतलहर और ओलावृष्टि की संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जबकि 12 जनवरी से मौसम शुष्क होने और घना कोहरा छाने की संभावना है। शनिवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। जिससे तापमान 8.4 डिग्री पहुंच गया। बारिश के बाद सुबह की सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया।डीबी अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मो. आरिफ ने अस्थमा के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने और बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।