ताजा खबरसीकर

गौ माता में भगवान विराजते है – चंद्रमादास महाराज

लक्ष्मणगढ़, करणी माता मंदिर पालवास के पीठाधीश चंद्रमादास महाराज ने कहा कि गौ माता में भगवान विराजते है। व्यक्ति भगवान को पाने के लिए जगह जगह ढूंढते फिरते हैं व दर्शन करने के लिए तीर्थ जाते हैं और जाना चाहिए यह सनातन की परंपरा है । लेकिन यदि व्यक्ति भगवान की सच्ची भक्ति चाहता है तो उसे जगह जगह भटकने की जरूरत नहीं गायों के बीच में चलें जाएंगे तो वहां सबकुछ मिलेगा।

महाराजश्री रविवार को हाईवे स्थित नंदीशाला में गौ-संवर्धन व नंदी संरक्षण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। महाराज ने कहा कि आज के इस भागदौड़ के समय में भी लोग गौ माता के लिए समय निकाले तो यह बहुत बड़ी बात है। चंद्रमादास महाराज ने गौ माता की महिमा बताते हुए बताया कि जिनके गोमूत्र में साक्षात भगवती गंगा मैया है और जिनके गोबर में साक्षात लक्ष्मी मैया निवास करती हैं वो गौ माता स्तुत्य है। महाराज ने नंदीशाला की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि गौशाला है तो बहुत है मगर नंदीशाला खोलना दुष्कर है। व्यक्ति को दस गायों की सेवा का जो फल है वह एक नंदी बाबा की सेवा करने पर उसे प्राप्त हो जाता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व प्रसिद्ध गौ विचारक कान सिंह निर्वाण ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाय उतनी ही जरूरी है जितना शरीर में प्राण का होना जरूरी है। हमारे भारत की पहचान गाय माता से है। जिस जगह गाय माता निवास करती है उस जगह का वायुमंडल स्वतः ही शुद्ध हो जाता है। निर्वाण ने वर्तमान खान पान पर चर्चा करते हुए कहा कि हम हर तरीके से अशुद्ध खानपान कर दिन प्रतिदिन बीमारियों को आमंत्रण दे रहे हैं।प्रारंभ में गौ संवर्द्धन केन्द्र के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। पिंजरापोल गौशाला कोलकाता कमेटी के सचिव विष्णु प्रसाद लोहिया,उपाध्यक्ष रमेश झुनझुनूवाला, कोलकाता कमेटी सदस्य नरोत्तम व्यास, लक्ष्मणगढ़ पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष बाबूलाल चिरानिया, उपाध्यक्ष पवन बुंटोलिया व पशुपालन विभाग के डॉ मोहन भोगे, राजेंद्र खंडेलवाल सीकर बतौर अतिथि मंचाशीन थे।

इस अवसर पर रतनलाल चिरानिया, नंदीशाला के मंत्री प्रमोद मंगलूनेवाला, गौशाला के मंत्री सुशील जाजोदिया, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर खाटूवाला,पूर्व पालिकाध्यक्ष हरिप्रसाद पुजारी, बगड़िया स्कूल सचिव पवन गोयनका, आत्माराम मिश्रा, अनिल मिश्रा, राजकुमार खिरवेवाला, सुभाष जोशी, पुरुषोत्तम मिश्रा, शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक अर्जुनलाल वर्मा, रामनिवास शर्मा, युवा अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जाजोदिया, संतोष काबरा, विश्वनाथ घासोलिया व ओमप्रकाश नागवान ने अतिथियों का माला, दुप्पटा, साफा,शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर बनवारीलाल बादूसरिया, रामप्रसाद बनाईवाला, विकास जालान, पुरुषोत्तम बील, उधोगपति भामाशाह समाजसेवी महेश बागड़ी, मनोज राकसिया,महावीर जाजम, महेश झांकल, विप्र सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष अरुणा पाराशर, कमल गोयनका, हरीश सराफ, पार्षद अमित जोशी, भगवा रक्षा वाहिनी अध्यक्ष जयशंकर पुजारी, सुरेश जाजोदिया सहित काफी संख्या में गौ भक्त उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन छगन शास्त्री ने किया। इस अवसर पर प्रदीप जेसनसरिया सरदारशहर, जगन्नाथ बनाईवाला की स्मृति में रामप्रसाद बनाईवाला व महेंद्र खेड़िया ग्यारह हजार रुपए, पूर्व सरपंच हरिराम जांगिड़ समाजसेवी महेश बागड़ी ने इक्यावन सौ रुपया का आर्थिक सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button