झुंझुनूताजा खबर

हाँसलसर में श्री भोमिया दादा प्रवेश द्वार का हुआ लोकार्पण

श्योकरण राम ब्यामल एवं श्रीमती जड़ाव देवी की पुण्य स्मृति में प्रवेश द्वार बनाया गया है

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के हाँसलसर गांव में श्री भोमिया दादा के मंदिर से जुड़े प्रवेश द्वार का निर्माण चौधरी श्योकरण राम ब्यामल एवं श्रीमती जड़ाव देवी की पुण्य स्मृति में श्रीराम मैनेजर, चंदगीराम सेवानिवृत अध्यापक व रामकरण अध्यापक ने 5 लाख रुपये की लागत से बनवा कर सार्वजनिक हित में समर्पित किया है।
शनिवार को श्री भोमिया दादा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी एवं उपभोक्ता के अध्यक्ष मनोज कुमार मील द्वारा किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भोमिया दादा मंदिर में दीप प्रज्वलित कर किया गया और अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शुभकरण चौधरी ने कहा कि अब वक्त समाज को संगठित करने का है और समाज में फैली बुराइयों को हम संगठित होकर ही दूर कर सकते है तथा अच्छे संस्कार आगे आने वाली पीढ़ी को दे सकते हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने सकारात्मक सोच एवं शिक्षा को जिन्दगी की आधारशिला बताते हुए युवाओं का आह्वान किया कि अपनी जन्मभूमि के प्रति हमेशा समर्पित रहे और हरेक काम इंसानियत की भावनाओं के साथ करना चाहिए। मील ने कहा कि हरेक जरुरतमंद को मदद और हरेक नौजवान को शिक्षा मिल सके। इसके लिए हमेशा सकारात्मक सद्प्रयास करते रहने की आज महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ब्यामल परिवार की ओर से किए गये सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेकर गांव में शिक्षा और रोजगार आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके लिए युवाओं को पहल करनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन सतवीर झाझड़िया ने करते हुए अनेक प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए एवं इतिहास की गहराइयों का उदाहरण देते हुए संस्कारवान शिक्षा की वकालत की। लोकार्पण कार्यक्रम में पंचायत समिति उदयपुरवाटी की प्रधान श्रीमती माया देवी, अजय भालोठिया जिला परिषद सदस्य, रामनिवास शर्मा सरपंच हांसलसर, उदमी राम झाझड़िया पूर्व सरपंच, श्रीमती संजू देवी सरपंच शीथल, राम सिंह खेदड़ पंचायत समिति सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में चंदू शर्मा, मोहर सिंह झाझड़िया, रणवीर झाझड़िया, पितराम मील, सूबेदार राधेश्याम झाझड़िया, होशियार सिंह दूत , महिपाल महला प्रधानाचार्य, कैप्टन ओमप्रकाश ढाका, मोहन लाल राव, रमेश मील, ओम प्रकाश शर्मा, नरेश मील, अनिल राव, मंगलाराम कुमावत, रतन मील, रोहिताश झाझड़िया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Related Articles

Back to top button