देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की
सीकर, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को सीकर के सांगलिया धूणी पहुँच कर पीठाधीश्वर संत ओमदास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सांगलिया धूणी के निर्माणाधीन भव्य मंदिर का अवलोकन किया। उप मुख्यमंत्री बैरवा ने बाबा खीवादास पीजी महाविद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के पूर्ववर्ती बजट की 95 प्रतिशत से अधिक घोषणाएं धरातल पर आ चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी बजट भी आम जनता के अनुरूप एवं विकसित राजस्थान बनाने की दृष्टि से पेश किया जाएगा। इस दौरान धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, उपखंड अधिकारी धोद राहुल मल्होत्रा, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह, डीटीओ ताराचंद बंजारा, सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।