कार्यभार संभालने पर बीसीएमओ का किया स्वागत
लक्ष्मणगढ़, चिकित्सक विभाग के तबादला आदेश के बाद डॉ दिनेश कुमार कस्वां ने सोमवार को यहां मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। डॉ.कस्वां के पदभार संभालने पर चिकित्सकों, स्टाफ कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए माल्यार्पण कर साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर सरकारी जिला अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ अटल भास्कर, निर्वतमान मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शीशराम चौधरी, डॉ राजेश शर्मा,परमेश्वर बेनीवाल, वीरेंद्र जाखड़, नेमीचंद ढाका,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष पोसाणी, पार्षद पवन बाल्मीकि, विष्णु शर्मा सहित स्टाफ मौजूद था।