ताजा खबरसीकर

प्रभारी मंत्री संजय शर्मा रविवार को सीकर आएंगे

सीकर, वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा 23 फरवरी रविवार को सीकर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा अलवर से प्रात:7 बजे प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सीकर में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा प्रात: 11.40 बजे बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार सीकर में बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री संजय शर्मा दोपहर 1.15 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा सीकर से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

Related Articles

Back to top button