चुरूताजा खबरपरेशानी

आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते को किया जाम

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव छोटड़िया व हंसासर के बीच सड़क मार्ग पर बने मोड़ के कारण हो रहे हादसों से ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए तथा शनिवार की सुबह रास्ते को जाम कर समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पर पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों से समझाइश की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणजन शांत हुए और करीब दो घंटे बाद आवागमन दुरुस्त हुआ। मामले के अनुसार गत दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा रतनगढ़ से भानुदा ओडीआर सड़क का निर्माण करीब 32 करोड़ की लागत से करवाया था। लेकिन सड़क मार्ग पर कई जगहों पर गोलाई होने के कारण सड़क हादसे हो रहे थे। सबसे ज्यादा हादसे गांव छोटड़िया एवं हंसासर के बीच बनी गोलाई में हुए हैं। दो दिन पूर्व दो बाइको की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। युवाओं की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया तथा गोलाई को काटकर सड़क को सीधा करने की मांग को लेकर ग्रामीणजन श्री करणी युवा मंडल के नेतृत्व में शनिवार को धरने पर बैठ गए तथा सड़क जाम कर दी। करीब दो घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के कारण इस रूट पर चलने वाली बसों सहित दर्जनों वाहन जाम में फंस गए। सूचना पर सार्वजनिक निर्माण विभाग सरदारशहर के एईएन बजरंग भींचर एवं एएसआई रामनिवास मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश की। इस दौरान खेतों को काटकर रास्ता बनाकर गोलाई को समाप्त करने का आश्वासन विभाग के एईएन द्वारा देने पर ग्रामीणजनों का आक्रोश शांत हुआ तथा दो घंटे बाद आवागमन दुरुस्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रहलाददान चारण, किसान नेता सांवरमल ढाका, तोलाराम उपाध्याय, मामचंद सुथार, गुलाबचंद सुथार, किशन उपाध्याय, विष्णु चारण, किशनलाल सुथार, नागरमल सुथार, रामबक्श शर्मा, मनोज चारण, नरसीदान चारण, गोपाल नाई, संजेश सुथार, काशीराम उपाध्याय, रामचंद्र गुर्जर, भजनलाल जाट सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button