
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विवि और कॉलेज के स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ी
विचार संगोष्ठियों के कई सत्रों में विद्वतजन हुए शामिल, हुआ गहन मंथन
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के वार्षिकोत्सव ‘प्रत्युषा 2025’ में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न कॉलेजों और कैंपस के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि अलग अलग स्थानों पर आयोजित नृत्य व गायन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, फोटो प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्येक प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 30 मार्च को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शेखावाटी मंडपम में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘प्रत्युषा 2025’ और विभिन्न प्रदर्शनियों का राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुभारंभ किया था।
कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय, कुलसचिव श्वेता यादव समेत कई गणमान्य नागरिकों ने अमर शहीद प्रदर्शनी, पुस्तक मेला, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, फूड स्टॉल्स का अवलोकन किया। शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित विद्यार्थियों और मेहमानों का मनमोह लिया।
राजस्थान की शिक्षा संस्कृति और धरोहर पर संगोष्ठी
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित करने के लिए ‘राजस्थान की शिक्षा संस्कृति और धरोहर : सतत विकास का आधार’ विषयक विचार गोष्ठी हुई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि शिवमठ धाम गाडोदा के महन्त श्री महावीर जती, सारस्वत वक्ता दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मृति समारोह समिति जयपुर के अध्यक्ष और एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के पूर्व कुलपति प्रो. मोहनलाल छीपा थे। आगरा विवि के प्रो. गिरिजा शंकर शर्मा, सेवानिवृत एडीएम ईश्वर सिंह राठौड, मोदी विवि के डॉ. मनीष डीडवानियां ने राजस्थान के विकास पर अपने सुझाव दिए। अध्यक्षता कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने की। संगाष्ठी में आए सुझावों और जानाकारी को राज्य सरकार को भेजी जाएगी। इसी विषय पर 30 मार्च दोपहर 12 बजे भी विद्वतजनों द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा। कुलसचिव श्वेता यादव भी उपस्थित थी।उप कुलसचिव डॉ रविंद्र कटेवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
भारतीय ज्ञान परम्परा परम्परागत पंचांग प्रशिक्षण पर कार्यशाला
शेखावाटी विवि सीकर, केन्द्रीय संस्कृत विवि नई दिल्ली एवं मीडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय ज्ञान परम्परा परम्परागत पंचांग प्रशिक्षण की गुरु शिष्य पद्धति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने भारतीय ज्ञान परंपरा और पंचांग प्रशिक्षण पर अपने विचार रखे। कार्यशाला के संयोजक आशुतोष जोशी थे।
कल होगा पूर्व छात्रों का सम्मेलन और पुरस्कार वितरण
30 मार्च को सुबह दस बजे पूर्व छात्र सम्मेलन और सम्मान समारोह और ‘स्मार्ट विलेज निर्माण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की ग्राम्य जीवन अवधारणा’ पर ग्रामीण चौपाल होगी। शाम को विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण और राजस्थान दिवस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।