चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

कैलाश केसरी अस्पताल एवं “सांस की आस ” कार्यक्रम का शुभारंभ कल

झुंझुनू, सेठ नेतराम मघराज राजकीय बालिका महाविद्यालय के सामने अग्रसेन सर्किल स्थित जिले के सबसे बड़े आईसीयू की सुविधायुक्त कैलाश केसरी अस्पताल का शुभारंभ रविवार दिनांक 23-02-2025 प्रातः 11 :15 बजे होगा। साथ ही सांस रोगों की जागरूकता, रोकथाम एवं प्रभावी ईलाज की पहल ” सांस की आस ” कार्यक्रम की शुरुआत भी की जाएगी ।कैलाश केसरी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर कमलचंद सैनी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्री राजेंद्र राठौड़ होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता झुंझुनू प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत करेंगे । झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू ,नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल , उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी , खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर , नारनौल नगर परिषद सभापति कमलेश सैनी ,भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी , पूर्व जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया , भाजपा नेता बबलू चौधरी एवं भाजपा नेता कुलदीप सिंह काली पहाड़ी बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे ।

Related Articles

Back to top button