झुंझुनूताजा खबर

घरडाना खुर्द स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया SMII कैम्पस का अवलोकन

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान का पी.एम. श्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, घरड़ाना खर्द की छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण। अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 के 26 छात्र-छात्राओं एवं दो अध्यापक विकास कुमार एवं अंजू ने परिसर में संचालित विभिन्न कार्यशालाओं का भ्रमण कर मशीनरी एवं टूल्स के विषय में जानकारी प्राप्त की।

विद्यार्थियों को कौशल दक्षता के प्रति जागरूक करने के लिए भ्रमण का आयोजन करवाया गया है जिसके माध्यम से आस-पास के विद्यालयों के विद्यार्थी संस्थान का भ्रमण करने के लिए आते है। संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल को देखकर सभी विद्यार्थी उत्साहित हुए। स्कूल अध्यापकों ने संस्थान को कौशल दक्षता एवं कार्यशालाओं से सम्बन्धित उपयोगी जानकारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button