झुंझुनूताजा खबर

खेतड़ी चारावास सहित प्रखंड के कई ग्रामों में नई राष्ट्रीय कृषि बाजार की जलाई प्रतियां

खेतड़ी, अखिल भारतीय किसान महासभा के आव्हान पर आज खेतङी प्रखंड के ग्राम चारावास में जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास के नेतृत्व में, ग्राम लोयल में कामरेड रोतास काजला हवलदार के नेतृत्व में, ग्राम मानोता जाटान में कामरेड रविंद्र पायल के नेतृत्व में, ग्राम देवता में कामरेड सुमेर सिंह व रामस्वरुप मणकश के नेतृत्व में, ग्राम तातीजा में कामरेड बंशीधर के नेतृत्व में, ग्राम गुणीनीचा में कामरेड रामोतार बजाङ के नेतृत्व में नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की प्रतियां जलाई। ग्राम चारावास में प्रतियां दहन में जिला उपाध्यक्ष इंद्राज सिंह चारावास के अलावा कामरेड अमर सिंह, कामरेड होशियार सिंह,कामरेड सुभाष, कामरेड लक्ष्मीचंद, बनवारी बोराण,प्यारेलाल,नत्थूराम,जितेंद्र सिंह,सुमेर सिंह बोराण, प्रणव, प्रवीण, मदन, मिथुन आदि शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button