ताजा खबरसीकर

जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर धरातल पर लाने के दिए निर्देश

सीकर, अध्यक्ष डिस्कॉम्स एवं प्रबंध निदेशक जयपुर वितरण निगम लिमिटेड एवं जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर धरातल पर लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों, ई-फाइल प्रणाली, जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाईयों के परिवादों के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि सोलिड वेस्ट मेनेजमैंट के लिए भूमि का चिन्हीकरण करने की कार्यवाही करने के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मोहनपुरा में पीएचसी खोलने के लिए भूमि का चयन कर आवंटन के प्रस्ताव भिजवाएं। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में रूफ टॉप सोलर स्थापित करने के लिए चार—पांच ग्राम पंचायतों का एक कलस्टर बनाकर अधिक से अधिक सोलर स्थापित करने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को भढ़ाढ़र से नवलगढ़ मार्ग पर बनने वाले आरओबी की डीपीआर तैयार करने, रामूका बास से बायपास रोड़ के लिए भूमि आवप्ति का प्रस्ताव तैयार करने, तारपुरा हवाई पट्टी का विस्तार करने के लिए भूमि आवंटन के लिए चिन्हीकरण करने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को कामकाजी महिला छात्रावास की सुविधा के लिए एनजीओं अथवा अन्य व्यवस्था कर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल, हैडपम्प की मरम्मत कराने, संसाधनों की उपलब्धता रखने के साथ ही पेयजल टैंकरों के टेण्डर की प्रक्रिया समय पर करने के संबंध में निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने प्रभारी सचिव को बताया कि पिछले बजट घोषणाओं में विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन का कार्य पूरा हो गया है। वर्ष 2025—26 में 37 बजट घोषणाओं में से 14 में भूमि आवंटन के चिन्हीकरण के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को तीन दिवस में आवंटन प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने बताया कि जिले में नगर परिषद ने एक लाख पौधारोपण किया हैं, साथ ही जिले में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तथा कृषि विभाग द्वारा फसल क्रोप कटिंग का अच्छा कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के खाटूश्यामजी में 28 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में यातायात व्यवस्था, सफाई,पेयजल,रूटचार्ट, अस्थाई शौचालयों, मंदिर दर्शन व्यवस्था के लिए साईनेज लगवाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को व्यापक निर्देश दिये गये है।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button