सूरजगढ़, पंचायत समिति क्षेत्र सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत काजड़ा के राजस्व ग्राम भापर को नवीन ग्राम पंचायत बनाये जाने को लेकर ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए ग्रामवासियों ने भापर, कुम्हारों का बास, भोजाराम की ढाणी, नाथजी का कुआं व कालीरावणों की ढाणी को मिलाकर भापर को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों के पुनर्गठन के निर्देश जारी किये हैं। पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार भापर को नई ग्राम पंचायत बनाने के सभी मापदंड पूरे हैं। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन देने की चर्चा की है। जल्दी ही जिला कलेक्टर झुन्झनूं को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जायेगा। ज्ञापन देने वालो में सुरेश बुडानिया, सुनील ठेकेदार, राजेन्द्र महला, नवीन बुडानिया, बसन्त लाल, सुरेन्द्र बुडानिया, हीरालाल बुडानिया, उमेद बुडानिया, रोहताश बुडानिया, मगनाराम सैन, चौथमल,भोला राम, दुलीचंद, प्रभुराम, मोहर सिंह धींवा, सुमेर धींवा, हरिसिंह बुडानिया, हरिसिंह गुरावडिया, पवन गुरावाड़िया, संजय बुडानिया, ओमप्रकाश बुडानिया, विकाश बुडानिया, मनोज सैन, मनजीत बुडानिया, दरिया सिंह डीके, पिंटू, योगेन्द्र बुडानिया, राकेश गुरावड़िया, चंद्रभान, मनोज गुरवडिया, प्रेमशंकर, अनिल सैनी, दिनेश बुडानिया, संजीव कुमावत, तनुज कुमावत, विक्रम कुमावत, महेश गुरावडिया, बाबूलाल सैन, प्रहलाद नायक, रमेश गुरावड़ीया, अंगेश बुडानिया, रमेश नायक, विद्याधर बुडानिया, सुरेन्द्र कुमावत, कांग्रेश बंजारा, जाकिर खान, सुनील बेडवाल, अशोक गुरावडिया, कर्मपाल बुडानिया, नितेश कुमावत, राधेश्याम कुमावत, सत्यवीर बुडानिया, सुनील जांगीड़, श्रीराम सैनी, बुद्धराम सैनी, कुलदीप गुरावड़िया, कैलाश सैनी, हनुमानप्रसाद सुनार आदि अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।