चुरूताजा खबर

चूरू शहर के रिंग रोड़ की डीपीआर निर्माण हेतु 42 लाख रू. के टैण्डर कल 21 जनवरी को खुलेंगे – सांसद राहुल कस्वां

इस प्रौजेक्ट से चूरू शहर को मिलेगी बड़ी सौगात

दिल्ली/ चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि हमारे लगातार प्रयासों के चलते चूरू शहर में रिंग रोड़ का सपना अब जल्द साकार होने जा रहा है। चूरू शहर के रिंग रोड़ की डीपीआर निर्माण हेतु 42 लाख रू. के टैण्डर कल यानि 21 जनवरी को खुलेंगे। सांसद ने बताया कि यह रिंग रोड़ NH-52 वाया तारानगर मार्ग-भालेरी मार्ग-सरदारशहर मार्ग-रतनगढ़ मार्ग-देपालसर मार्ग से वापस NH-52 तक बनेगा। आज चूरू में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की खासी जरूरत है। बढ़ती आबादी और ट्रैफिक भार के मध्यनजर हमने भविष्य की सोच के साथ हमने मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की परिकल्पना की और इसी अनुरूप लगातार इस प्रौजेक्ट के लिए प्रयास किए।

सांसद ने बताया कि मा. नीतिन गडकरी के हनुमानगढ़ आगमन पर 22 मई 2023 को हमने NH टू NH रिंग रोड़ की मांग रखी थी; जिसके बाद उन्होंने इस कार्य की डीपीआर बनाने की स्वीकृति तुरंत प्रदान कर दी थी। हम इस कार्य हेतु लगातार प्रयासरत रहे और 03 अगस्त 2024 को मा. गडकरी जी से मुलाकात कर यह मुद्दा फिर से उठाया। अब कल से रिंग रोड़ की डीपीआर निर्माण हेतु टैण्डर बीड खुल जायेगी। इसके बाद रिंग रोड़ के निर्माण कार्य हेतु बजट स्वीकृत करवाकर यह काम करवाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button