झुंझुनू, सीगड़ा निवासी अंजू तेतरवाल पत्नी डॉ सुधेश तेतरवाल का कॉलेज शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर,अंग्रेजी साहित्य के पद पर चयन हुआ है। अंजू के चाचा ससुर कमलेश तेतरवाल ने बताया कि अंजू इससे पूर्व केंद्रीय विद्यालय में व वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग में राउमावि रींगस में व्याख्याता अंग्रेजी के पद पर कार्यरत है। अंजू ने सफलता का श्रेय सास बनारसी देवी,माता पिता श्रीमती व श्री अशोक गढ़वाल सीकर के आशीर्वाद एवं पति डॉ सुधेश तेतरवाल व मार्गदर्शक गुरु जीत सर की लगातार प्रेरणा व प्रोत्साहन को दिया है।